Sikkh for Justice के मुखिया Gurpatwant Singh pannun ने canada में रहने वाले भारतीय-कनाडाई हिंदुओं को कनाडा छोड़कर चले जाने के लिए धमकाया है।
उसने कहा कि भारतीय-हिंदू, आपने कनाडा के संविधान का अपमान किया है। आपकी जगह भारत है। कनाडा को छोड़ दो, भारत चले जाओ।
Gurpatwant Singh pannun
उसने आगे कहा कि खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार रहे हैं और उन्होंने हमेशा कनाडा का पक्ष लिया है। उन्होंने कनाडा के संविधान और कानून का सम्मान किया है।
पन्नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसे भारत को धमकाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही उसने 29 अक्टूबर के वैंकुवर में जनमत संग्रह के लिए कनाडा में बसे सिखों से वोटिंग करने के लिए कहा है।