कोलकाता। सिलीगुड़ी के मेयर और माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिससे उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई। जांच के बाद सिलीगुड़ी के चिकित्सकों ने कोलकाता के बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। उसके बाद परिजन उन्हें देर रात ही ट्रेन से कोलकाता ले गये। जहां मंगलवार सुबह उन्हें ईएम बाईपास स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।
फोर्टिस के चिकित्सकों का कहना है कि उनके हार्ट में छोटा ब्लॉकेज आ गया है। इसके अलावा उम्र जनित वजहों से दिमाग की नसों में भी थोड़ी समस्या है। उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। मेयर के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक विशेष टीम गठित की गई है।