सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को बताया गलत, कहा- नया स्ट्रेन मिलने के दावों में कोई सच्चाई नहीं

देश

कोरोना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक दावे को सिंगापुर ने खारिज कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि सिंगापुर के साथ सभी हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए, क्योंकि वहां सामने आया कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। अब भारत में सिंगापुर के राजदूत ने जवाब देते हुए कहा है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

 

केजरीवाल ने यह कहा था

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार ने ट्वीट कर लिखा था, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए’। 

Share from here