SIR – पूरे राज्य में वोटर लिस्ट का स्पेशल रिवीजन चल रहा है। इस बीच पांच ओर स्पेशल ऑब्जर्वर राज्य में आ रहे हैं।
SIR
आयोग के आदेश पर, वे SIR के काम के आखिरी दिन तक राज्य में रहेंगे।
सभी पांच अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के IAS अधिकारी हैं। वे यहां आकर अलग-अलग डिवीजनों का चार्ज लेंगे।
हर जिले के लिए एक डिवीजन बनाया जाएगा। आयोग इन पांच अधिकारियों को स्पेशल रोल ऑब्जर्वर कह रहा है।
आयोग ने कहा है कि ये स्पेशल अधिकारी काउंटिंग, नोटिस और फाइनल लिस्ट के पब्लिकेशन के हर स्टेज पर कड़ी नजर रखेंगे।
आयोग के सूत्रों के अनुसार कुमार रविकांत सिंह प्रेसीडेंसी डिवीजन के इंचार्ज होंगे। मेदिनीपुर डिवीज़न का चार्ज होम डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी नीरज कुमार बंसोरे संभालेंगे।
बर्दवान डिवीज़न का चार्ज इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी कृष्ण कुमार निराला संभालेंगे।
वहीं, मालदा डिवीज़न का चार्ज फाइनेंस डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी आलोक तिवारी संभालेंगे। जलपाईगुड़ी डिवीज़न का चार्ज रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी पंकज यादव संभालेंगे।
इन अधिकारियों को भेजे गए लेटर में कमीशन ने कहा कि उनकी मुख्य ज़िम्मेदारी यह पक्का करना होगी कि कोई भी योग्य व्यक्ति लिस्ट से छूट न जाए।
