breaking news

SIR list – चुनाव आयोग ने जारी की कटे हुए नामों की सूची, देखें

बंगाल

SIR List – पश्चिम बंगाल में SIR प्रोसेस के मुताबिक, इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार सुबह, 16 दिसंबर को कटे हुए नामों की सूची प्रकाशित कर दी है।

SIR List

कमीशन की वेबसाइट https://ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir और https://voters.eci.gov.in/ पर क्लिक करने पर सबसे पहले छूटे हुए नामों की लिस्ट दिखती है।

ड्राफ्ट लिस्ट में किसका नाम है, यह भी देख सकते है।इलेक्शन कमीशन का ऐप खोलने के बाद, वहां हरे रंग के बॉक्स पर लिखा है ‘वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें’।

अगर आप उस पर ‘क्लिक’ करेंगे, तो एक नया पेज खुलेगा। नए पेज पर, ऊपर बाईं ओर एक ऑप्शन होगा, ‘वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद ‘वोटर ID/Epic से खोजें’ ऑप्शन पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के बाद, नीचे वोटर ID या Epic नंबर डालने की जगह मिलेगी।

अपने EPIC नंबर के साथ सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके, संबंधित वोटर यह पता लगा सकता है कि उसका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में है या नहीं।

Share from here