breaking news

SIR Protest – SIR के नाम पर परेशानी का आरोप, बर्दवान स्टेशन पर प्रदर्शन

बंगाल

SIR Protest – राज्य में जारी वोटर लिस्ट में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान परेशान करने के आरोप के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया है।

SIR Protest

बर्दवान स्टेशन पर एक समूह ने रेलवे ट्रेक पर लेट कर विरोध किया। इससे रेल की आवाजाही पर असर पड़ा।

कई लोकल ट्रेनें फंस गई। कई देर के प्रदर्शन के बाद प्रदर्षनकारी हेट और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हुई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि “हम यही के स्थानीय है पर हमें क्यों परेशान किया जा रहा है? हमें बार-बार बुलाया जा रहा है परेशान किया जा रहा है। बाद में, बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।

Share from here