SIR – 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चुनाव पर बवाल मचा हुआ है।
SIR supreme court hearing
इस बीच मंगलवार के बाद आज फिर सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर को लेकर सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में हो रही है।
सिंघवी ने ये दलील दी थी कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट यह पक्का करता है कि नियम बनाने की पावर पार्लियामेंट के पास है, इलेक्शन कमीशन के पास नहीं।
दलील में कहा गया कि EC के पास सिर्फ केंद्र सरकार को सलाह देने की पावर है। सिंघवी ने भी यह दलील दी कि कमीशन ने नागरिकता वेरिफाई करने की पावर अपने हाथ में ले ली है।
