SIR – पश्चिम बंगाल में एसआईआर के तहत 32 लाख अनमैप्ड वोटर्स की सुनवाई आज यानी शनिवार से शुरू हो रही है।
SIR
इसके लिए राज्य भर में 3,234 सेंटर बनाए गए हैं। जो वोटर ‘मैपिंग’ में छूट गए थे, उन्हें बुलाया गया है। उन्हें हियरिंग का नोटिस पहले ही मिल चुका है।
हर विधानसभा इलाके में एक ERO, 10 AERO और 11 माइक्रो ऑब्ज़र्वर होंगे। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और परमिशन लेकर BLO सुपरवाइज़र भी हियरिंग में मौजूद रह सकेंगे।
इसके अलावा, कोई भी बाहरी व्यक्ति हियरिंग में मौजूद नहीं रह सकेगा। इस प्रोसेस के दौरान सभी वोटरों की तस्वीरें ली जाएंगी।
वे तस्वीरें कमीशन को भेजी जाएंगी। कमीशन ने हियरिंग फेज़ के दौरान डॉक्यूमेंट्री एविडेंस के तौर पर 13 डॉक्यूमेंट्स का ज़िक्र पहले ही कर दिया है।
उनमें से कोई एक देना होगा। हालांकि, ‘नो-मैपिंग’ या ‘सस्पिशियस’ लिस्ट में शामिल वोटर्स को ज़रूरत पड़ने पर कई डॉक्यूमेंट्स दिखाने पड़ सकते हैं।
