breaking news

Sirohi – राजस्थान के सिरोही में गलत इंजेक्शन से गई 7 साल की बच्ची की जान, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

राजस्थान

Sirohi – राजस्थान के सिरोही के काछोली गांव में एक झोलाछाप की लापरवाही से सात वर्षीय मासूम बालिका की मौत का मामला सामने आया है।

Sirohi

मामले में बालिका के पिता ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।

इधर, 7 वर्षीय बालिका की मौत के बाद बीसीएमएचओ ने भी कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सीज किया है।

पुलिस ने बताया कि फूलाबाई खेड़ा निवासी नरपतसिंह पुत्र वीरसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी सात वर्षीय बेटी जानवी को ज्यादा खांसी होने पर उपचार के लिए गांव में स्थित मेहसाणा निवासी मंजूर हुसैन पुत्र इब्राहीम खनसिया के क्लीनिक पर ले गया था।

आरोप है कि झोलाछाप ने बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इस पर बालिका को उपचार कराने के लिए आबूरोड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जानवी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। सीएचसी में काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।

Share from here