Somnath Shyam Arjun Singh – बैरकपुर के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कुछ दिनों पहले यह आशंका जताई थी कि सीआईडी भवानी भवन में उनसे पूछताछ के दौरान ‘रूसी रसायनों’ का इस्तेमाल कर सकती जिससे उनकी मौत हो सकती है।
Somnath Shyam Arjun Singh
अर्जुन सिंह के इस दावे के बाद बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने अर्जुन पर हत्या की ‘साजिश’ का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत है कि अर्जुन सिंह बिहार के लोगों को भाड़े पर लाकर जगद्दल विधायक सोमनाथ श्याम को मारने की कोशिश कर रहे हैं!
उधर, बीजेपी नेता अर्जुन ने कहा कि उन्हें सोमनाथ की हत्या करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समय आने पर जगद्दल के लोग उन्हें मारेंगे।
बंगाल की राजनीति में अर्जुन सिंह – सोमनाथ श्याम का ‘टकराव’ किसी से छीपा नहीं है। जब अर्जुन तृणमूल में थे, तब भी बैरकपुर में दोनों नेताओं के बीच ‘प्रतिद्वंद्विता’ के कारण तनाव की स्थिति होती थी।
