सोनिया गांधी आज दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने होंगी पेश

दिल्ली

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने जा रही हैं। इसी के चलते दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में सोनिया की पेशी के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। कुछ ही देर में सोनिया गांधी ईडी दफ्तर के लिए रवाना होंगी। इस बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर जुटे हैं। इसके अलावा संसद में भी कांग्रेसियों की ओर से हंगामे के आसार हैं।

Share from here