साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा विशिष्ट सभा पुरस्कार से अलंकृत

सामाजिक

सनलाइट, हावड़ा। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य महाश्रमणजी के सानिध्य में संस्था शिरोमणी जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा ने वृहत्तर सभा के वर्ग में साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा को विशिष्ट सभा के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया।

बैंगलोर में आयोजित हुए देश एवं विदेश की सभा के प्रतिनिधि सम्मेलन में  आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में महासभा के अध्यक्ष हंसराज बेताला, महामंत्री विनोद बैद आदि सभी पदाधिकारियों ने मोमेंटो प्रदान किया।

साउथ हावड़ा सभा के अध्यक्ष सुशील गिडिया, उपाध्यक्ष मदनचंद नाहटा, सहमंत्री कपिल धारीवाल एवं मनोज कोचर और संगठनमंत्री दीपक गिडिया ने मोमेंटो ग्रहण किया।

साउथ हावड़ा सभा परिवार ने पूज्यप्रवर के प्रति अनन्त-अनन्त कृतज्ञता ज्ञापित करने का भाव रखा एवं महासभा परिवार के प्रति आभार प्रगट किया।

उपरोक्त जानकारी साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा के मीडिया प्रभारी मनोज बोहरा ने दी।

Share from here