स्पाइसजेट Q400 विमान SG 3324 (कांडला-मुंबई) का संचालन कर रही थी, इस दौरान FL230 पर P2 साइड विंडशील्ड आउटर पेन में दरार आ गई। विमान को मुंबई में सुरक्षित उतारा गया है। आज ही दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट के विमान की कराची में आपात लैंडिंग कराई गई थी।
