सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार नवजुबक समिति द्वारा आयोजित Sri Sri Nayan Tara Kali Puja का समापन विधिवत हुआ।
Sri Sri Nayan Tara Kali Puja
एन एस रोड में होने वाली इस पूजा के जनरल सेक्रेटरी भोला सोनकर ने बताया कि 1965 से यह पूजा होती आ रही है।
उन्होंने बताया कि पूजा में विशेष अतिथि के तौर पर रूढमल चोधरी और पप्पू चांडक उपस्थित थे। पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडे हैं।
आयोजन को सफल बनाने में सोनू सोनकर, रणदीप सोनकर, सुशील मिश्रा, सोनू यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
