breaking news

भारतीय वीजा लगे अफगानी पासपोर्ट काबुल से हुए चोरी, अब ई वीजा से मिलेगी एंट्री

देश

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के नागरिक देश छोड़कर भागने की कोशिश में जुटे हैं।लेकिन इस बीच काबुल से भारतीय वीजा लगे हुए कई अफगानी पासपोर्ट्स के चोरी होने की जानकारी सामने आई है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है, लिहाजा भारत सरकार ने इमिग्रेशन एजेंसियों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मिशन पर हमला करने के बाद भारत का आधिकारिक मुहर की भी चोरी की गई है और उसके जरिए काफी आसानी से फर्जी कागजात तैयार किए जा सकते हैं और उसके सहारे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या तालिबानी आतंकी आसानी से भारत पहुंच सकता है, लिहाजा भारत सरकार ने हाई अलर्ट जारी करते हुए बड़ा कदम उठाया है।

 

अब ई-वीजा से मिलेगी एंट्री

ऐसे में अब भारत सरकार ने फैसला लिया है कि सिर्फ E-Visa के जरिए ही अफगानिस्तान से लोगों को भारत आने की इजाजत दी जाएगी और सभी पुराने भारतीय वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अब जो भी अफगानी नागरिक भारत आना चाहते हैं उन्हें ई-वीजा के जरिए आवेदन करना होगा। इस जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त भी और पुख्ता कर दिए गए हैं।

Share from here