breaking news

एसटीएफ ने आग्नेयास्त्र के साथ किया कुख्यात तस्कर तपन साहा को गिरफ्तार

बंगाल

राज्य पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात आग्नेयास्त्र तस्कर तपन साहा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात एमएम की दो पिस्टल और दो सिंगल शॉटर पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तपन का घर हाबरा में है। जांचकर्ताओं ने हाबरा में उसके घर की भी तलाशी ली। तपन को दमदम कन्टेनमेंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

Share from here