राज्य पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात आग्नेयास्त्र तस्कर तपन साहा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात एमएम की दो पिस्टल और दो सिंगल शॉटर पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तपन का घर हाबरा में है। जांचकर्ताओं ने हाबरा में उसके घर की भी तलाशी ली। तपन को दमदम कन्टेनमेंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
