Stock market

Stock Market – बजट के दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

देश बिजनेस

Stock Market – आज बजट के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 24568 पर खुला। निफ़्टी कल 24509 के साथ बंद हुआ था।

Stock Market

सेंसेक्स आज 222 के बढ़त के साथ 80724 पॉइंट पर खुला जबकि कल सेंसेक्स 80502 पॉइंट के साथ बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी की बात करें तो आज बैंक निफ़्टी 200 से ज्यादा पॉइंट की बढ़त के साथ 52511 खुला और बीते कल 52280 पर बंद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का बजट पेश करने जा रही हैं। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है और इसे लेकर बाजार को भी काफी उम्मीदें हैं। 

Share from here