पश्चिम बंगाल के चितरंजन में देशबंधु ब्वायज स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षक की ही बाइक में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रोजेक्ट दिया गया था जो किसी कारणवस अधूरा रह गया था। बार बार जमा देने के लिए कहने जाने के बाद भी जमा नहीं करने पर शिक्षक ने ना केवल डांट लगाई, बल्कि उन्हें पासिंग मार्क भी नहीं देने की चेतावनी दी थी। गुस्से में आए छात्रों ने स्कूल परिसर में खड़ी उनकी बाइक में आग लगा दी। दूसरे शिक्षकों ने बाइक जलते देखकर सूचना दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रों की पहचान कर ली गई है। अवनीश राम, राहुल कुमार, सुमित कुमार और सुजीत कुमार व दो अन्य छात्रों ने क्लास प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया था।
