Subal Manna – कांथी पौरसभा चेयरमेन सुबल मन्ना को एक प्रणाम और गुरुदेव कहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
Subal Manna –
उनसे पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। हाल ही में उन्होंने मंच पर सांसद शिशिर अधिकारी को प्रणाम किया था और गुरुदेव कहा था।
सूत्रों के मुताबिक उनसे मेयर पद से इस्तीफा देने को कहा गया है हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
तृणमूल सूत्रों के अनुसार सुबल मन्ना कई दिनों से निगम में तानाशाही चला रहे थे। इसलिए काउंसिलों के मन में काफी समय से नाराजगी थी।
विवाद तब और बढ़ गया जब उन्होंने भरी सभा में सांसद सिसिर अधिकारी के पैर छूकर प्रणाम किया।
