SUCI की Brigade रैली आज है। विभिन्न जगहों से होते हुए हुए समर्थक ब्रिगेड पहुंच रहें हैं। पार्टी के संस्थापक और प्रथम महासचिव शिवदास घोष की जन्मशती के अवसर पर ब्रिगेड में रैली आयोजित की गई है। ब्रिगेड रैली में 25 राज्यों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
