breaking news

Sudipto Roy – तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के घर पहुंची सीबीआई

कोलकाता

Sudipto Roy  – तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथि मोड़ स्थित पते पर सीबीआई पहुंची है। सुदीप्त रॉय के घर के बगल में एक निजी नर्सिंग होम है।

Sudipto Roy 

आज सीबीआई के सहायक जाँच अधिकारी और निरीक्षक रैंक के अधिकारी वहीं पहुँचे। हालाँकि सुदीप्त रॉय घर पर नहीं हैं।

वे आरजी कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष थे। अभया कांड के बाद ही वे सीबीआई की जाँच के घेरे में आए। आरजीकर अस्पताल में भ्रष्टाचार के भी कई आरोप लगे थे।

Share from here