sujandesar road sri krishna gaushala

श्रीकृष्ण गौशाला में निस्वार्थ भाव से गौसेवा कर रहे स्थानीय

राजस्थान सामाजिक
  • दूसरे राज्य में रह रहे प्रवासी भी करते हैं सहयोग
राजस्थान में बीकानेर जिले के सुजानदेसर रोड़ पर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में स्थानीय निवासी निस्वार्थ भाव से गौसेवा कर रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से जुड़े लीलाधर शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य गौमाता की सेवा करना है। कोलकाता के व्यवसायी पंकज ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में  सभी गौभक्तों द्वारा गौशाला में गायो के लिए छपरबंदी करवाई गई है। इसके साथ ही पक्षीयों के चबूतरे के निर्माण की व्यवस्था के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम यहाँ गायों के आहार और पानी की व्यवस्था करते हैं जिसके लिए केवल यहां के निवासी ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों के अलावा बंगाल आदि राज्यों में रहने वाले गौभक्त भी सहयोग कर रहे हैं।
sujandesar road sri krishna gaushala
रामदेव प्रजापत ( मोनू) ने बताया कि हम गायो के आपातकालीन उपचार के लिए डॉक्टर तथा चारे की व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आनंद कुमार भाटी ने बताया कि वर्तमान में जितनी गायों के लिए व्यवस्था है उसे और विस्तार किया जाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला में चारे के लिए गोदाम तथा छोटे बछड़ों के लिए आपातकालीन सेंटर में कुंडी के लिए भी हम सभी सदस्य सक्रिय रूप से प्रयासरत है।
Share