Sujit Bose – शहर में दो मामलों में ईडी ने आज छापेमारी की है। नगर निगम भर्ती और बैंक धोखाधड़ी मामलों में कई जगहों पर तलाशी चल रही है।
Sujit Bose
नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता समेत राज्य में सात जगहों पर तलाशी चल रही है। इनमें नागेरबाजार और काकुड़गाछी भी शामिल हैं।
राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु के साल्टलेक कार्यालय की भी तलाशी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2024 में भी इनके आवास पर ईडी पहुँची थी।
इसके अलावा बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरीश पार्क, शरत बसु रोड और न्यू अलीपुर सहित कई जगहों पर ईडी की टीम मौजूद है।
