Sujit Bose – पौर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापा मारा था। जहां से 14 घंटों बाद ईडी अधिकारी निकले।
Sujit Bose
इसके बाद सुजीत बसु ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, कहा जा रहा है कि मैं रोल बेचता था। हां, गर्व के साथ बेचता था। मैंने किसी की जेब नहीं काटी। मैंने चोरी नहीं की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाय बेचते थे। तब तो वे प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं प्रेस के सामने खड़ा होकर कह रहा हूं कि अगर किसीने काम के लिए सुजीत बोस को एक पैसा भी दिया हो तो सुजीत आज ही अपना इस्तीफा भेज देंगे।
सुजीत बोस ने कहा, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी सबको चोर कह रहे हैं, खुदका चेहरा शीशे में देखे। तौलिए में लपेटकर पैसे लेते उन्हें देख गया है। बीजेपी कब तक उन्हें बचाएगी?
