Hardeep singh Nijjar की हत्या के बाद जस्टिन ट्रुडो के बयान से India canada में चल रही तल्खी के बीच कनाडा में एक और गैंगस्टर Sukhdool singh उर्फ Sukha Duneke की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Sukhdal singh था NIA की वांटेड लिस्ट में
Sukha Duneke भारत से फरार कनाडा में A कैटगरी का गैंगस्टर था। सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था।
सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था।