Calcutta High Court

Sukhendu Sekhar Ray के मामले की आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई

कोलकाता

Sukhendu Sekhar Ray ने आरजीकर मामले के बीच कई बार टिपण्णी की थी जिसमे सीपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने जैसी पोस्ट शामिल है।

Sukhendu Sekhar Ray

कोलकाता पुलिस ने उन्हें आरजीकर मामले में गलत जानकारी पोस्ट करने को लेकर नोटिस भी दिया था। उन्हें रविवार को तलब किया गया था।

हालांकि शुखेंदु शेखर लालबाजार नहीं पहुँचें। इसके बाद उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया। शुखेंदु शेखर को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका है।

सोमवार को न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दे दी। इस मामले की सुनवाई आज होनी है।

Share from here