भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वे इंदौर को ओल्ड पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला।
ग्वालियर में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से 11 दिसम्बर को कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी। इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वे अपने बड़े बेटे नकुल नाथ और बहु के साथ शिकारपुर मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस की 150 सीट आने का दावा किया।
