सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में आज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। यह मामला मुख्य मामले से अलग है। इसमें उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा पाठ रागभोग आरती करने की अनुमति मांगी है। इस मामले में 18 नवंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन वह टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 23 नवंबर की तारीख तय की थी।
