Supreme Court – कोलकाता में I-PAC ऑफिस और उसके चीफ प्रतीक जैन के आवास पर ईडी की रेड और उस दौरान ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
Supreme Court
नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। सुनवाई के बाद पीठ ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है कि ईडी और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई में क्षेत्रीय पुलिस हस्तक्षेप कर रही है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR और अगली सुनवाई तक ED अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को सभी सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य डिवाइसेज और दस्तावेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई तीन फरवरी को होगी।
