सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है। याचिका में जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालती हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में अपनी बात रखें। सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है।
