Suresh Raina ED – पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। मामला 1xBet बैटिंग एप से जुड़ा है।
Suresh Raina ED
रैना से इस ऐप के साथ उनके संबंधों, विज्ञापनों में उनकी भूमिका और वित्तीय लेन-देन को लेकर सवाल किए जा सकते हैं।
पूछताछ के दौरान सुरेश रैना के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए जाएंगे। जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में कई अभिनेता, अभिनेत्रियों और खिलाड़ियों से पूछताछ कर चुकी है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि ये प्लेटफॉर्म अक्सर खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग के रूप में पेश करते हैं, लेकिन असल में फर्जी एल्गोरिद्म और हाई रिस्क बेटिंग के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं।
