Suvendu Adhikari सहित 6 बीजेपी विधायकों को स्पीकर बिमान बनर्जी ने निलंबित कर दिया है। विधानसभा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें विधानसभा के जारी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Suvendu Adhikari
सस्पेंड विधायकों में सुवेन्दु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, शंकर घोष, तापसी मंडल और मीहीर गोस्वामी शामिल है।
सोमवार को सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी नेता ने संदेशखाली मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बयान देने की मांग की। वहीं आज बीजेपी विधायक ‘संगे आची संदेशखाली’ लिखी टीशर्ट पहनकर सत्र कक्ष में दाखिल हुए।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने बीजेपी विधायकों से टीशर्ट को हटाने का अनुरोध किया। लेकिन इसे सुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी विद्यायकों ने खारिज कर दिया था।
इसके बाद जब वह सदन के अंदर कागज फाड़कर विरोध जताने गए तो स्पीकर ने कहा, ‘सत्र कक्ष में कागज नहीं फाड़ा जा सकता सस्पेंड कर दूंगा।