Swami Vivekanand – आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देश और राज्यों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है।
Swami Vivekanand
पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से राज्य मंत्री अरूप बिस्वास सुबह उत्तर कोलकाता स्थित स्वामीजी के घर जाकर उन्हें पुष्पमाला अर्पित करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दोपहर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी सुबह पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी जी के घर से ‘युवा मैराथन’ का भी आयोजन किया गया है। पीएम मोदी भी आज दिल्ली में ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 2025’ में शामिल होंगे।
