टी20 विश्व कप – इंग्लैंड- पाकिस्तान के बीच फाइनल आज, मेलबर्न में दो दिन बारिश का साया

खेल

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम धोड़ी घबराई जरूर होगी क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। अगर पाकिस्तान को खिताब जीतना है तो उन्हें बड़ा उलटफेर करना होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट में बारिश एक बार फिर बाधा बन सकती है।

इस टूर्नामेंट में बारिश की वजह से कई मैच रद्द हुए और कई मैचों का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत भी निकालना पड़ा। अब फाइनल मैच में भी बारिश बाधा बन सकती है। हालांकि, आईसीसी ने पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है। ऐसे में दूसरे दिन का खेल भी धुल जाने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस स्थिति में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी। इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी भी संयुक्त विजेता नहीं रहे हैं।

Share from here