कोलकाता। मेघालय के राज्यपाल पद से सेवानिवृत्त होकर बंगाल की सक्रिय राजनीति में लौटे वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने अब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय के साथ एकांत बैठक की है।
इस बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है। तथागत रॉय ने इस संबंध में कहा, “मैं पहले भी मुकुल रॉय से मिला हूं लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। इस बार, हमने पार्टी के काम और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
बंगाल में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ तथागत राय पहले ही बैठकें कर चुके हैं। विजयवर्गीय से तथागत की मुलाकात के दौरान मुकुल रॉय भी मौजूद थे।
