Teachers Day – 5 सितंबर 2023 को श्री जैन विद्यालय कोलकाता में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म उत्सव के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया।
Teachers Day – Shree Jain Vidyalaya में मनाया गया शिक्षक दिवस
कार्यक्रम का आरंभ सुमिता कौशिक के संचालन के साथ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की प्रासंगिकता के साथ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही है।
Teachers day – विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने रेनेशा ग्रुप को की 25000/- की राशि प्रदान
बच्चों द्वारा विनय, बादल, दिनेश के क्रांतिकारी जीवन को लेकर नाट्यमंचन प्रस्तुत किया गया। इस अद्भुत नाटक की प्रस्तुति देख विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने रेनेशा ग्रुप को 25000/- की राशि प्रदान की। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी बच्चों को उत्साहवर्धन स्वरूप 500/- की नगद राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने बच्चों की इस प्रतिभा को खूब सराहा साथ ही भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम होने की आशा जताई।
सचिव मनोज बोथरा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बच्चों तथा विद्यालय परिवार को दी बधाइयां
वहीं सचिव मनोज बोथरा ने इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बच्चों तथा विद्यालय परिवार को बधाइयां दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने विद्यालय परिसर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा की तरफ ध्यान खींचा तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कामना की।