Telengabagan

Telengabagan – भोजन की बर्बादी रोकने का संदेश दे रहा तेलंगा बागान पूजा कमिटी का पूजा पण्डाल

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Telengabagan पूजा कमिटी का दुर्गा पूजा पण्डाल इस साल 59 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

Telengabagan

अपने आयोजन के छठे दशक में पूजा कमिटी लोगों को विशेष संदेश देना चाहती है। ऑफिस सेक्रेटरी अमृत साव ने बताया कि इस बार की हमारी थीम पृथ्वी गोदमय है।

इसके माध्यम से हम खाद्य पदार्थों की बर्बादी रोकने का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर विशेष तौर पर बड़े आयोजनों के समापन पर खाने पीने की चीजों को कचरे में फेंकते हुए देखा जाता है जो सीधे तौर पर खाने की बर्बादी है।

इस पूजा पण्डाल में हमने मल्टीप्लेक्स रेस्टोरेंट, बड़े थाल में रोटी, बड़े चूल्हा पर बड़ी रोटी आदि को दिखाया है और ये सभी चीजें अपने आप में एक संदेश देते हुए कह रही है कि जिसे लाने में व्यक्ति दिनरात कड़ी मेहनत करता है उसे व्यर्थ जाने देने की बजाय उसका सम्मान करो।

Telengabagan – साव ने बताया कि लोगों को दूध मिले या न मिले लेकिन भात जरूर मिलना चाहिए इसे चरितार्थ करने के लिए पण्डाल में अन्नपूर्णा के रूप में दर्शाई गई देवी कह रही है कि पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए मैं पूर्ण आश्वस्त करती हुँ लेकिन आप लोग दुनियाभर में मौजूद 700 करोड़ लोगों का ख्याल रखते हुए भोजन की बर्बादी मत करो।

उन्होंने कहा कि हम हर साल अलग अलग थीम पर पण्डाल बनाते है जिसके माध्यम से लोगों को संदेश दे कर जागरूकता लाने का प्रयास करते हैं।

साव ने कहा कि इस बार के आयोजन में हमारे कहने का मूल उद्देश्य एक ही है कि आप किसी कार्यक्रम में जाओ या फिर रेस्टोरेंट में कहीं भी भोजन को बर्बाद मत करो क्योंकि इस दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जिनके लिए यह अत्यधिक जरूरी है। हमारा यह प्रयास हजारों भूखों की भूख मिटा सकता है।

Share from here