breaking news

TET exam – राज्य में टेट परीक्षा आज

बंगाल

TET exam – पश्चिम बंगाल में टेट परीक्षा आज है। परीक्षा राज्य के 773 केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें कोलकाता में 5 परीक्षा केंद्र हैं।

इस साल की टीईटी में करीब 3 लाख 9 हजार 54 नौकरी चाहने वाले बैठे हैं।

कोलकाता के 2 हजार 200 लोग 5 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। आज परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Share from here