सुबह सुबह पूलकार दुर्घटना का शिकार हो गई। सुबह 6.30 बजे Thakurpukur के पास जेम्स लॉन्ग सरनी में दुर्घटना हुई। पुलकार सड़क पर पड़े एक पत्थर से टकराकर पलट गई। कार में सवार छात्र घायल हो गए।
Thakurpukur – Pulkar overturned after hitting a stone
ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने पुलकार को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर को गिरतार कर लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार तो नहीं। बताया गया कि जेम्स लॉन्ग सारनी के एक हिस्से में रोड डिवाइडर लगाने का काम चल रहा है। पुलकार वहां पत्थर से टकराई और कुछ ही देर बाद पलट गई।