breaking news

The Kerala Story – 10 सीन्‍स डिलीट, मिला A सर्टिफिकेट

मनोरंजन

The Kerala Story फिल्‍म रिलीज से पहले ही विवादों में है। टीजर लॉन्‍च होने के बाद से ही फिल्‍म को लेकर शोर मचा हुआ है। फिल्‍म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस से लेकर वाम दल इस फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने भी फिल्‍म पर कैंची चलाई है। CBFC ने 10 कट लगाए हैं और फिल्‍म को ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दे दी है। The Kerala Story पर विवाद टीजर रिलीज के बाद से ही शुरू हो गया था।

इस टीजर में एक कैरेक्‍टर कहती है कि 32,000 महिलाओं को केरल में धर्म परिवर्तन करवाकर इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकवादी संगठन में भर्ती किया गया और वह उनमें से एक हैं।

Share