breaking news

मेरठ में धर्म छुपाकर संबंध बनाने का मामला, श्रद्धा हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी

उत्तर प्रदेश

मेरठ में धर्म छुपाकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। एक युवती ने मेरठ में एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एक युवक पर धर्म छिपाकर संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवक पर आरोप लगाते हुए युवती ने कहा कि युवक ने उसको श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी भी दी है। युवती ने बताया उसने उसे टिंकू/शिवम नाम बताकर पहले प्रेम जाल में फंसाया। शक होने पर छानबीन की तो युवक की हकीकत सामने आई उसका नाम मुजम्मिल है। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने अब तक उससे लाखों रुपये भी ठग लिए हैं। यह मामला पल्लवपुरम थाना का है।

Share from here