breaking news

टीएमसी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज जाएगा नागालैंड

बंगाल

सनलाइट। नागालैंड फायरिंग मामले में टीएमसी का 5 सदस्यीय दल आज नागालैंड जाएगा। इस दल में सांसद सुष्मिता देव, प्रसून बनर्जी, अपरूपा पोद्दार, शांतनु सेन, बिश्वजीत देब शामिल रहेंगे जो मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नागरिकों के परिवार से मुलाकात करेंगे। हालांकि मोन में धारा 144 लगाई गई है और गैर जरूरी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि नगालैंड के मोन जिले में उग्रवादी होने की आशंका पर सुरक्षाबलों ने गोलियां बरसाईं, जिसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद हिंसा भड़क उठी और लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में एक सैनिक की भी जान चली गई। कई अन्य सैनिक घायल हो गए।

Share from here