बंगाल विधानसभा चुनाब के दौरान ‘खेला होबे’ नारा पूरे बंगाल में गूंज रहा था और अब भी यह नारा पूरें बंगाल में सुनाई पड़ रहा है। चुनाव नतीजों के बाद तृणमूल कांग्रेस ने 16 अगस्त को पूरे पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे दिवस’ (Khela Hobe Diwas) मनाने का ऐलान किया है।
आज तृणमूल खेला होबे दिवस मना रही है। खेला होबे दिवस अब केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में भी मनाया जा रहा है।
