TMC के धरना मंच पर दिखी तृणमूल की गुटबाजी, लगे गद्दार हटाओ के नारे

बंगाल कोलकाता

TMC केंद्रीय वंचना के खिलाफ रेड रोड पर प्रदर्शन कर रही है लेकिन उस मंच पर तृणमूल की आपसी लड़ाई देखने को मिली। पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के सामने नारे और जवाबी नारे लगे।

TMC

रविवार को धरना मंच पर हावड़ा जिला TMC का कार्यक्रम था। हावड़ा शहर के तृणमूल नेता धरना मंच पर थे। मंत्री अरूप राय के समर्थक शुरू से ही मंच पर थे।

धरना मंच पर गद्दार हटाओ के नारे लगने लगे। ऐसी अवांछित घटना देखकर पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने तृणमूल नेताओं के एक समूह को मंच छोड़ने का आदेश दिया।

उन्हें यह भी कहते सुना गया कि यह बदमाशी की जगह नहीं है। इसके चलते धरना मंच का कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

वहीं, हावड़ा जिले का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हावड़ा जिले में तृणमूल संघर्ष कोई नयी घटना नहीं है। अरूप रॉय और पुलक रॉय के समर्थकों के बीच अक्सर माहौल गर्म रहता है।

पहले हावड़ा सदर और बाद में हावड़ा ग्रामीण की ओर से धरना कार्यक्रम होना था। हालांकि दोपहर तीन बजे धरना कार्यक्रम था, लेकिन हावड़ा ग्रामीण नेतृत्व ने मंच संभाल लिया।

कभी पुलक रॉय के पक्ष में नारे तो कभी अरूप रॉय समर्थकों के पक्ष में नारे लगने लगे।

Share