breaking news

TMC EC Meet – ‘हमने 5 सवालों के जवाब मांगे’ – आयोग से मुलाकात के बाद तृणमूल..

बंगाल दिल्ली

TMC EC Meet – SIR प्रक्रिया को लेकर तृणमूल के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।

TMC EC Meet

करीब 2 घंटे चली बैठक के बाद डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। कहा गया कि “हमने कमीशन से 5 सवालों के जवाब मांगे हैं।

इलेक्शन कमीशन ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में खास सुधार करके जाली वोटर्स को बाहर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि अगर वोट कैंसिल किए गए तो इन लोगों के दिए हुए वोट से चुने हुए पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव भी कैंसिल होने चाहिए।

तृणमूल ने सवाल किया गया कि, “नकली वोटर्स के वोट जीतकर पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे?”

तृणमूल ने कहा कि इतना दबाव दिया जा रहे, एप काम नहीं कर रहा है इस बिच प्रेशर के कारण 40 बीएलओ की मौत हो गई है।

टीएमसी ने कहा कि उनकी सूचि भी हमने कमीशन को दी है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है, परिवार का ध्यान कौन रखेगा।

Share from here