TMC Martyrs Day Rally 2023 mamata banerjee

TMC Martyrs Day Rally 2023 – INDIA लड़ेगा और तृणमूल सैनिक की तरह साथ खड़ी रहेगी – सीएम, देखें सीएम ममता बनर्जी के भाषण की मुख्य बातें

कोलकाता
  • TMC Martyrs Day Rally 2023
  • अगर आप महिलाओं को नुकसान पहुंचाएंगे तो जान लीजिए कि अगले चुनाव में महिलाएं आपको सत्ता से बाहर कर देंगी
  • हमें कोई कुर्सी नहीं चाहिए हम चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो
  • सीएम ने कहा कि पेट्रोल हो या टमाटर सबके दाम बढ़ रहें हैं
  • INDIA लड़ेगा और तृणमूल सैनिक की तरह साथ में खड़ी रहेगी
  • अपने व्यक्तव्य के बाद सीएम ने मणिपुर में हुई घटना, बिलकिस मामले सहित महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मौन भी रखा।

TMC Martyrs Day Rally 2023 – सीएम ममता बनर्जी ने 21 जुलाई के मंच से केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मणिपुर पर कुछ नहीं बोल रहें हैं। उनकी सरकार ने बिलकिस के आरोपियों को छोड़ दिया। सीएम ने कहा कि अगर आप महिलाओं को नुकसान पहुंचाएंगे तो जान लीजिए कि अगले चुनाव में महिलाएं आपको सत्ता से बाहर कर देंगी।

TMC Martyr’s Day Rally – हमें कोई कुर्सी नहीं चाहिए हम चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो

सीएम ने कहा कि 2024 का चुनाव INDIA के बैनर तले लड़ाई होगी। हमें कोई कुर्सी नहीं चाहिए हम चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो। सीएम ने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के नेता ही कह रहें है कि हमें पता है कि कैसे राष्ट्रपति शासन लगाना है। बीजेपी घटना सजाकर वीडियो वायरल कर के बंगाल को बदनाम करना चाहती है। पीएम मोदी के मणिपुर की घटना में बंगाल को बिच में लाना दर्शाता है कि वे बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं।

TMC Martyr’s Day Rally – सीएम ने महंगाई पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया

सीएम ने महंगाई पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया। सीएम ने कहा कि पेट्रोल हो या टमाटर सबके दाम बढ़ रहें हैं। सीएम ने कहा कि बंगाल में कुछ भी होता है टीम भेज दी जाती है। मतदान के पहले से लेकर अबतक कुल 29 लोगों की मौत हुई है। सीएम ने बताया कि मृतकों में 18 तृणमूल के, 3 बीजेपी के और 3 सीपीएम के हैं। सीएम ने कहा कि INDIA लड़ेगा और तृणमूल सैनिक की तरह पास में खड़ी रहेगी। अपने व्यक्तव्य के बाद सीएम ने मणिपुर में हुई घटना, बिलकिस मामले सहित महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मौन भी रखा।

Share from here