शत्रुघ्न सिन्हा के बाद चिरंजीत चक्रवर्ती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोई भी भारत को जोड़ने की कोशिश करे मुझे इसमें कोई नकारात्मकता नजर नहीं आती। इसके अलावा उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की भी तारीफ की। विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने सोमवार को ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम की प्रेसवार्ता में कहा कि मिथुन तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता हैं। उनकी कलात्मकता पर सवाल के लिए कोई जगह नहीं है। मिथुन फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार के पात्र हैं।
