breaking news

TMC MP on RG Kar Case – पूर्व प्रिंसिपल और कोलकाता के सीपी से हो पूछताछ – तृणमूल सांसद

कोलकाता

TMC MP on RG Kar Case – तृणमूल कांग्रेस सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर की घटना के विरोध में 14 अगस्त के प्रदर्शन में शामिल होने से लेकर किंगपिन की गिरफ्तारी तक एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं।

TMC MP on RG Kar Case

उनके पोस्ट से साफ दिख रहा है कि घटना से उनमें कितनी नाराजगी है और घटना की जांच तेज हो और दोषी तक पहुँचा जाए इस मांग के साथ वो भी जनता के साथ है।

इस बीच उन्होंने एक और पोस्ट कर पूर्व प्रिंसिपल के साथ सीपी को भी घेरे में लिया है। घटना को लेकर एक्स पर उन्होंने लिखा – सीबीआई को इस मामले में निष्पक्षता से काम करना चाहिए।

उन्होंने लिखा पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई।

हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय (मामले में गिरफ्तार आरोपी) को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया, 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं उनसे सच निकलवाएं।

Share from here