Tmc on pm modi shashi panja

TMC on PM Modi – आप जीत नहीं पाए इसलिए बंगाल के लिए गलत बाते कह रहें हैं – Shashi Panja

कोलकाता बंगाल

आज पीएम ने बंगाल की टीएमसी सरकार पर हमला बोला था जिसके बाद टीएमसी ने भी पलटवार (TMC on PM Modi) करते हुए जवाब दिया है। मंत्री शशि पांजा ने कहा कि पीएम ने बीजेपी के जो सदस्य हैं उन्हें संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा की व्यस्तता से समय निकाल कर कार्यकर्ताओं को पीएम ने सम्बोधित किया। लेकिन हम कह रहें है कि पीएम के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है।

TMC on PM Modi

शशि पांजा ने कहा कि आपने भाषण दिया और कुछ बाते कही जिसमे हम दुःख प्रकट करते हैं। शशि पांजा ने कहा कि आपका बंगाल के प्रति ऐसा व्यवहार क्यों हैं? क्योंकि आप 2021 में जीत नहीं पाए इसलिए? आप पंचायत में जीत नहीं पाए इसलिए बंगाल के लिए गलत बाते कह रहें हैं। आप कह रहें है की बंगाल में सरकार आदिवासी और दलित के ऊपर अत्याचार कर रही है।

बंगाल भारत का महत्वपूर्ण अंग है और आप बंगाल के साथ क्या कर रहे हैं बंगाल के लोग देख रहें हैं – Shashi Panja

पूरा भारत जानता है कि यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार है और अत्याचार कौन कर रहा है और आप बोलते हैं की ममता बनर्जी बंगाल के आदिवासी को नहीं देख रही है। आप पंचायत चुनाव जीत नहीं पाए तो कह रहें है कि बंगाल में हिंसा हो रही है जबकि बीजेपी ने ही हिंसा की है। बंगाल भारत का महत्वपूर्ण अंग है और आप बंगाल के साथ क्या कर रहे हैं बंगाल के लोग देख रहें हैं।

TMC on PM Modi

टीएमसी की तरफ से ट्वीट में यह भी कहा गया कि
चुनाव के दौरान भाजपा के गुंडों ने बंगाल में आतंक शुरू किया
प्रत्येक भाजपा शासित राज्य में आदिवासी समुदाय के साथ अत्यधिक जबरन वसूली देखी जा रही है
आयुष्मान भारत एक जन-समर्थक पहल के बजाय एक बड़े घोटाले के रूप में उभरा है
अंतर्राष्ट्रीय दौरे और पार्टी कार्यक्रम पीएम की प्राथमिकता रहे हैं जबकि मणिपुर का दौरा पीएम के एजेंडे में नहीं है
बंगाल को बदनाम करने की भाजपा की घटिया कोशिशें वास्तविकता के सामने विफल हो गई

Share from here