नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में दो मंत्रियों सहित चार बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे राज्य में कोरोना के चलते कडे नियम लागू हैं। जिसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने निजाम पैलेस स्थित सीबीआई मुख्यालय के सामने घंटों तक हंगामा विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ किया। सुरक्षा में तैनात सेंट्रल फोर्स और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई।
उसके बाद टीएमसी के कार्यकर्ता राजभवन के सामने जा पहुंचे हैं। यहां भी पुलिस की बैरिकेडिंग के बावजूद कार्यकर्ता भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्यपाल ने गैरकानूनी तरीके से टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है। इसे देखते हुए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती राजभवन के बाहर कर दी गई है ताकि कोई राज भवन के अंदर प्रवेश न कर सके। हालात तनावपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ताओं के निकलकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर राज्यपाल ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
